Number Game Orbit 9X Films Presentation Horror Film Releasing on 15th Feb 2019 All Over

th Feb all over. The film is based on true story of 1991 Rape case. The film is produced by Sanjay Sharma, written  and deftly direction by Sumit Sinha. Film releasing Thru Mittal Advertsing and Distribtors About Sanjay Sharma (प्रोडूसर) ऑर्बिट 9X फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म नंबर गेम की आल इंडिया रिलीज की तारीख तय हो चुकी है. हिंदी फिल्म नंबर गेम सत्य घटना पर आधारित एक काल्पनिक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी के लिए १९९१ में हुए एक बहुचर्चित बलात्कार काण्ड को आधार बनाया गया है जब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनितिक दल के कार्यकर्ताओं ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत उनकी हत्या कर दी थी और राज्य सरकार अपने कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थी. इस कारण से तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योतिबसु पर कारवाई करने के लिए दबाव बनता जा रहा था और आखिरकार उन्हें करवाई करनी पड़ी. नंबर गेम इसी घटना पर आधारित बनी हुई एक काल्पनिक फिल्म है जिसमें इस घटना को उद्घृत किया गया है. आज की बढ़ती हुई बलात्कार की घटना को और मानसिक कुंठा को परिवर्तित करने के ध्येय से निर्माता संजय शर्मा ने इस कहानी को सुना और इस पर फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए. लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा ने ही इस कहानी की पटकथा और संवाद को लिखा है. निर्माता संजय शर्मा और निर्देशक सुमित सिन्हा पहले भी सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म बायस्कोप के लिए एक साथ काम कर चुके है. फिल्म सामजिक है और मनोरंजन से भी भरपूर है साथ ही इसमें उस भय का माहौल भी है जिसे देखकर युवाओं को दिशानिर्देश मिलता है. एक १२ वर्ष की छोटी लड़की किस प्रकार से अपनी माँ का और खुद के साथ हुए बलात्कार और हत्या का गिन गिन कर बदला लेती है  फिल्म “नंबर गेम” में यही दिखाया गया है.   फिल्म निर्माता संजय शर्मा ने बताया की इस फिल्म के शूटिंग के दौरान सभी में काम करने का जोश और उत्साह था और अब वो रुपहले परदे पर आने की खबर से सभी में उत्साह है. ऑर्बिट 9X फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म नंबर गेम के निर्माता संजय शर्मा, लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा, सह निर्माता अजय गौतम, सह निर्मात्री पूजा पूनिया, एसोसिएट प्रोडूसर अरविन्द चौधरी और कार्यकारी निर्माता बुनियाद अहमद है. एसोसिएट डायरेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला, छायांकन महेश सरोजिनी राजन, फिल्म एडिटर अख्तर अली संगीत फराज अहमद, गीतकार कृष्ण भरद्वाज, कोरियोग्राफर गौरव शेट्टी है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में ऐश्वर्या रमेश, रमेश गोयल, रिव्य रॉय, नकुल चौधरी, रिमी, पिम्पी ताय्चंग, शिमान अचंह, अजय मिश्रा, बबिता, और सौरभ मिश्रा है. फिल्म 15 फरवरी को देश के सभी सिनेमाघरों में लगेगी और अनुमान है की दर्शकों का मनोरंजन करने में यह फिल्म बहुत सफल होगी . [embed]https://youtu.be/s276L2n6pYw[/embed] [embed]https://youtu.be/zjli6kCZDT4[/embed] About Sumit Sinha (director) निर्देशक सुमित सिन्हा साधारणत: समसामयिक विषयों पर लिखने और उस पर अधारीत फिल्मों को बनाने के लिए सदैव इच्छुक रहते है. यह फिल्म उन हॉरर फिल्म की तरह नहीं जो डराती ही है और जो दर्शकों को हंसाती भी है जैसे स्त्री आई थी. यह अलग है, सबसे अलग है. ऑर्बिट 9X फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म नंबर गेम की आल इंडिया रिलीज की तारीख तय हो चुकी है. हिंदी फिल्म नंबर गेम सत्य घटना पर आधारित एक काल्पनिक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी के लिए १९९१ में हुए एक बहुचर्चित बलात्कार काण्ड को आधार बनाया गया है जब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनितिक दल के कार्यकर्ताओं ने चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत उनकी हत्या कर दी थी और राज्य सरकार अपने कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं थी. इस कारण से तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योतिबसु पर कारवाई करने के लिए दबाव बनता जा रहा था और आखिरकार उन्हें करवाई करनी पड़ी. नंबर गेम इसी घटना पर आधारित बनी हुई एक काल्पनिक फिल्म है जिसमें इस घटना को उद्घृत किया गया है. आज की बढ़ती हुई बलात्कार की घटना को और मानसिक कुंठा को परिवर्तित करने के ध्येय से निर्माता संजय शर्मा ने इस कहानी को सुना और इस पर फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए. लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा ने ही इस कहानी की पटकथा और संवाद को लिखा है. [embed]https://youtu.be/wacrfQJCmA4[/embed] [embed]https://youtu.be/SlVObRzyQis[/embed] सुमित सिन्हा के निर्देश में बनी इस फिल्म में ने कलाकार भी है और वरिष्ठ कलाकार भी है. रमेश गोयल जी का करैक्टर (पात्र) इसमें बहुत ही अलग है. दर्शको ने कई बार इन्हें अब तक देखा होगा लेकिन इस फिल्म में इनका काम बहुत विशेष है जो रमेश गोयल को काम करते वक़्त बहुत ही भा गया था. नवोदित कलाकार के लिए कई पात्र से जुड़े कई चुनौतियां थी जिन्हें नए कलाकार होने के बावजूद सभी ने बड़ी ही परिपक्त्वता से और इमानदारी से निभाने की कोशिश की है. निर्माता संजय शर्मा और निर्देशक सुमित सिन्हा पहले भी सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म बायस्कोप के लिए एक साथ काम कर चुके है. फिल्म सामजिक है और मनोरंजन से भी भरपूर है साथ ही इसमें उस भय का माहौल भी है जिसे देखकर युवाओं को दिशानिर्देश मिलता है. एक १२ वर्ष की छोटी लड़की किस प्रकार से अपनी माँ का और खुद के साथ हुए बलात्कार और हत्या का गिन गिन कर बदला लेती है  फिल्म “नंबर गेम” में यही दिखाया गया है. फिल्म निर्माता संजय शर्मा ने बताया की इस फिल्म के शूटिंग के दौरान सभी में काम करने का जोश और उत्साह था और अब वो रुपहले परदे पर आने की खबर से सभी में उत्साह है. ऑर्बिट 9X फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म नंबर गेम के निर्माता संजय शर्मा, लेखक व निर्देशक सुमित सिन्हा, सह निर्माता अजय गौतम, सह निर्मात्री पूजा पूनिया, एसोसिएट प्रोडूसर अरविन्द चौधरी और कार्यकारी निर्माता बुनियाद अहमद है. एसोसिएट डायरेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला, छायांकन महेश सरोजिनी राजन, फिल्म एडिटर अख्तर अली संगीत फराज अहमद, गीतकार कृष्ण भरद्वाज, कोरियोग्राफर गौरव शेट्टी है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में ऐश्वर्या रमेश, रमेश गोयल, रिव्य रॉय, नकुल चौधरी, रिमी, पिम्पी ताय्चंग, शिमान अचंह, अजय मिश्रा, बबिता, और सौरभ मिश्रा है. फिल्म 15 फरवरी को देश के सभी सिनेमाघरों में लगेगी और अनुमान है की दर्शकों का मनोरंजन करने में यह फिल्म बहुत सफल होगी .]]>