फिनाले से पहले मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्टेंट ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को पटना। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दहेज हटाओ’ की थीम पर मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिंसबर को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा। इसमें मिस इंडिया 2017 सना दुआ और मिस्टर इंडिया 2017 अभी खजुरिया भी शामिल होंगे। वहीं, फिनाले में इससे पहले आज पटना में मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्टेंट ने ग्लैमरस फोटोशूट में बता दिया कि बिहार की बेटियां किसी मामले में बड़े शहरों की लड़कियों से कम नहीं है। फोटोशूट के दौरान इन कंटेस्टेंट ने अपनी लाजवाब अदाओं और पोज से ये बता दिया है कि फिनाले की दौर आसान नहीं होने वाली है। इन टॉप 25 कंटेस्टेंट को बॉलीवुड फैशन डायरेक्टर कौशिक घोष ने ग्रूम किया है। कौशिक घोष ने बताया कि मिस बिहार 2018 बेहद अच्छा कंसेप्ट है। ईस्टर्न इंडिया का यह एक मात्र शो है, जो फेमिना मिस इंडिया के स्टेंर्डड पर आयोजित होता है। यही वजह है कि मिस टाइटल के साथ कई कंटेस्टेंट आज दिल्ली – मुंबई जैसे शहरों में फिल्म, टीवी और फैश्न इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इशिता यामिनी आज एक सफल मॉडल के रूप में लेक्मे फैशन वीक में रेगुलर मॉडल चुनी गई हैं। मिस बिहार अब ब्रांड बन चुका है, जिसे बनाया है इस शो के डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ने। घोष ने कहा कि ओसियन विजन के द्वारा आयोजित मिस बिहार 2018 में भी एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट आई है। मैं इस टाइटल के साथ 2011 से हूं। इस दौरान मैंने बिहार की लड़कियों के टाइलेंट को उपर आते देखा है। अब सबसे अच्छी बात ये हो गई है कि फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने वाली कंटेस्टेंट को उनके पैरेंटस का खूब सपोर्ट मिल रहा है। यह बड़ी बात है और इसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार मिस बिहार से एनजीओ रूफ फाउंडेशन के सहयोग से मिस इंडिया तर्ज पर मिस बिहार सोशल काउज टाइटल जुडा है। यह ब्यूटी पीजेंट में इस बार खास है। इसमें कंटेस्टेंट को अपने दोस्तों, जानने वालों और फैमली से फंड रेज करने हैं। जो सबसे ज्यादा फंड जमा कर पायेगी, उसे यह टायटल और क्राउन दिया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा इकट्ठा फंड को सोशल काउज के लिए रूफ फाउंडेशन को दे दिया जायेगा।]]>