इस फिल्म के लेख़क बलाल अंसारी और राजीव रंजन सिंह, कला निर्देशक श्याम जी संस्कार, और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा हैं। इस फिल्म के लिए गीतकार विजय प्रभाकर और केशव केसरीया अमन द्वारा लिखे कुल 6 गानों को संगीतकार उपेन्द्र पाठक ने अपने मधुर धुनों से सजाया है। झारखण्ड के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और झारखण्ड की हसीन वादियों से सिनेदर्शकों को रूबरू कराने के उद्देश्य से इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग रांची और निकटवर्ती खुबशूरत लोकेशनो पर की गयी है। राष्ट्रीय स्तर पर इस फिल्म के प्रचार प्रसार का भार पब्लिश मीडिया की टीम को सौंपा गया है।]]>