Actor Ahil Khan Starrer TV Serial Beti Ghar Ka Ujala On DD1From 25th March 2019

  मूल रूप से लखनऊ के आलमबाग के रहने वाले आहिल घर में अकेले भाई व एक बहन है उनकी सफलता के पीछे उनके पापा नईम उल्लाह खान और मां ताहीरा खान का बहुत बड़ा सहयोग है जिनकी वजह से वह इस मंजिल तक पहुंच पाये हैं l आहिल की पृष्ठभूमि रंगमंच से रहा है लगातार 9 साल रंगमंच से जुड़े रहे हैं और एनएसडी रेपैट्री, बीएनए रंगमंच ग्रुप और लखनऊ रंगमंच के माध्यम से उन्होंने कई नाटकों का सफल मंचन कर देश-विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है,इसके पहले वो चंद्रशेखर आजाद टीवी शो में भी बतौर कलाकार दिख चुके हैं और बहुत जल्द बतौर अभिनेता बड़े पर्दे पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं जिसका प्री-प्रोडक्शन काम  चल रहा है l आहिल ने कहा कि मैंने दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है,अभिनय को मैं अपना पैशा नहीं अपना धर्म मानता हूं,मुझे आशा है 25 मार्च से सीरियल कि ऑन एयर होते ही मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगाl [embed]https://youtu.be/v_ayALtzIvY[/embed] [embed]https://www.youtube.com/watch?v=fSjo_RjbSp4[/embed] [embed]https://youtu.be/sBzg_7Y9dGg[/embed] [embed]https://youtu.be/RImNNHgH5Hc[/embed]  ]]>