Grand Music Launch of Film – LOVE TRAINING

Film is produced by Subhash Choudhary & Shaila, Directed by Hemant Kumar, Co-producer is Mohan Sachdev. Event happened at ‘The View’,1st floor, Sharyans Audeu, Fun cinemas lane, above Hard Rock Cafe, Andheri West Mumbai, on 5th September 2018. After the trailer launch, the melodious songs of the film were played. Everyone loved it  and the starcast Shirin  Mirza, Muski, Nidhi, Akhilendra Mirza showed their moves on one of the song. Film will be releasing soon. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=udssdlNHuyY[/embed] फ़िल्म “लव ट्रेनिंग” का भव्य म्यूजिक लॉन्च। सॅटॅलाइट पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं रेमोलो एंटरटेनमेंट की फ़िल्म “लव ट्रेनिंग” का भव्य म्यूजिक लॉन्च का समारोह ५ सितंबर २०१८, को अन्धेरी स्तिथ ‘दी व्यू’ में सम्पन्न हुआ, जहाँ मीडिया के अलावा रोएलीय रयान, शिरीन मिर्ज़ा, अनुजा कश्यप और निधि उपस्थित थे। फ़िल्म के संगीत को सबने सराहा। फ़िल्म के कलाकार निशांत मलकानी, साक्षी गुलाटी, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, अखिलेन्द्र मिश्रा, राज जुत्शी, निधी एवं शिरीन मिर्ज़ा हैं। फ़िल्म के निर्माता सुभाष चौधरी और शैला है, निर्देशक हेमन्त कुमार, सह-निर्माता मोहन सचदेव हैं। ट्रेलर लॉन्च के पश्चात, फ़िल्म के कलाकार इसके मधुर संगीत पर थिरक कर मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। ———Wasim Siddique(Fame Media)]]>