Shooting of Hindi film "RamRajya" in Bokaro, Jharkhand

हिन्दी फ़िल्म “रामराज्य” की शूटिंग, बोकारो, झारखंड में। हिंदी फीचर फिल्म “रामराज्य” की शूटिंग इन दिनों झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में चल रही है। फ़िल्म के निर्माता प्रबीर सिन्हा बोकारो शहर के मशहूर बिल्डर हैं। फ़िल्म का निर्माण ‘ली हीलियस फिल्म्स’ के बैनर तले हो रहा है, इस के निर्देशक कस्तूरी शिरिनु हैं। फ़िल्म का सत्तर प्रतिशत शूटिंग बोकारो में होगी, शेष रांची में सम्पूर्ण होगी। ये सारी शूटिंग एक ही शेड्यूल में होगी। फ़िल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे जन्म से ही लकी माना जाता है, और जो हर किसी के लिए लकी चार्म साबित होता है, परंतु बाद में वही कई दिक्कतों का मुकाबला करके किस तरह से रामराज्य स्थापित करता है, यही इस फ़िल्म में दर्शाया जा रहा है। फ़िल्म के कलाकारों में अमन सिंह, शोभिता राणा, सलमान शेख, राजेश शर्मा, मनोज बख्शी एवं मुश्ताक खान और गोविंद नामदेव हैं। Wasim Siddique (Fame Media)]]>