मुंबई वैसे तो सपनों की नगरी मानी जाती है कई लोग अपना सपना सच करने मुंबई आते हैं हम बात करेंगे एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर माही किरन की जो कि मध्य प्रदेश के सागर जिले बॉलीवुड की चमकती दुनिया का सपना ले कर मुंबई आई है और उनके एक के बाद एक तमाम प्रोजेक्ट बॉलीवुड में आने की तैयारी मे हैं l अगर माही किरन की बात करें माही किरन में एक साथ कई खूबियां है एक अच्छी सिंगर है,अच्छी डांसर और एक अच्छी एक्ट्रेस भी उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी अपना पैर जमा दिया है l
माही किरन का अपने आनेवाले प्रोजेक्ट को लेकर के तमाम बड़ी हस्तियों से मुलाकात का दौर जारी है,और उम्मीद है आने वाले समय में बड़े प्लेटफार्म और बड़े प्रोजेक्ट में उनको देखा जा सकता है, बहुत ही सुंदर सी दिखने वाली माही किरन जितनी खूबसूरत हैं उनका दिल उतना ही खुश मिजाज है l
मीडिया से बातचीत करते हुए माही किरन ने बताया बॉलीवुड के कई जाने-माने सिंगारे से बातचीत चल रही है जल्द ही उनके गाने पर रोल में नजर आऊंगीl आगे बातचीत पर माही किरन ने बताया कि आदमी के अंदर अगर सच्ची लगन हो तो उसे मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता और एक दिन अपने बुलंदियों के शिखर पर पहुँच ही जाते है l
आपको बता दें माही किरन की सुरीली आवाज और जब उनके पाँव थिरकते है तो मानो लोगो की सांसे थम सी जाती है लोगों का दिल जीत लेती है अब वही उनकी एक्टिंग काफी लोगों को भा रही है तस्वीरों में आप देख पा रहे हैं मशहूर गायक सलमान अली, अल्तमश, और शब्बीर के साथ की तस्वीर खुद बयां कर रही हैं आने वाले कल की क्या तैयारी चल रही हैं l
01
माही किरन का बॉलीवुड में होगा धमाल, एक्टिंग सिंगिंग और डांसिंग से होगा सबके दिलो पर राज